जोधपुर, निकटवर्ती ओसियां तहसील के भैरूसागर गांव की सरहद में बाइक सवार को स्कार्पियो चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल बाइक सवार की उपचार के बीच मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। ओसियां थाने में दी रिपोर्ट में गोपासरिया निवासी श्रवणराम पुत्र जेताराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि उसका भाई ओमप्रकाश बाइक पर जा रहा था। तब भैरूसागर ओसियां के पास एक स्कार्पिया चालक ने गाड़ी को तेज व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। अस्पताल में उपचार के बीच उसकी मौत हो गई।