जोधपुर, शहर के सांगरिया स्थित इंद्रा नगर में एक घर के बाहर से स्कार्पियो चोरी हो गई। अलग अलग स्थानों पर वाहन चोर मोटरसाइकिलें चुरा ले गए।
बासनी पुलिस ने बताया कि कृष्णा नगर इन्द्रा नगर सांगरिया फांटा बासनी क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद पुत्र बाबू खां ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 10 मई की रात्रि के समय अज्ञात वाहन चोर उसके घर के बाहर खड़ी स्कार्पियों को चुरा ले गया। गाड़ी का फिलहाल पता नहीं चला है।
इधर सदर बाजार थाने में दी रिपोर्ट में सुभाष चौक पोस्ट ऑफिस के पीछे रहने वाले दौलत चौधरी पुत्र महेन्द्र चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह सोजती गेट पर आया हुआ था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। इसी प्रकार बीजेेएस कॉलोनी महामंदिर क्षेत्र में रहने वाले भंवर सिंह पुत्र भीख सिंह पावटा स्थित एक फाइनेंस कार्यालय आया हुआ था। जहां बाहर खड़ी उसकी बाइक चोरी हो गई। मंडोर पुलिस के अनुसार अनासागर मंगरा पूंजला निवासी सुरताराम पुत्र भंवराराम जाट नेबताया कि 10 मई की सुबह के समय मंडोर पुलिस थाने के पीछे एक किराणा दुकान के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई।
ये भी पढ़े आसाराम ने मांगी दो माह की अंतरिम जमानत