Doordrishti News Logo

घर के बाहर से स्कार्पियो और सवारी टैक्सी चोरी

जोधपुर,घर के बाहर से स्कार्पियो और सवारी टैक्सी चोरी। वाहन चोरों ने दो जगहों से स्कार्पियो और सवारी टैक्सी को चोरी कर लिया। संबंधित थानों में मालिकों की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। गाडिय़ों का पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें – टांके से पानी निकालते पैर फिसलने से महिला गिरी,मौत

देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में रण विला ट्रै्क्टर एसोसियेशन कॉलोनी पाल रोड निवासी मयंक सिंह पुत्र जगमोहन सिंह ने पुलिस को बताया कि रात को उसके घर के बाहर उसकी स्कार्पियो खड़ी की थी। सुबह उठने पर यह गाड़ी अपने स्थान पर नहीं मिली।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटैज से कार चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दूसरी तरफ प्रतापनगर सदर निवासी हीरालाल पुत्र होतुमल की टैक्सी रात को घर के बाहर खड़ी थी। जिसे कोई शख्स चुरा ले गया। सुबह उठने पर टैक्सी अपने स्थान पर नहीं मिली। उसने प्रतापनगर सदर थाने में इसकी रिपोर्ट दी।