हर घर तिरंगा अभियान के तहत 12 अगस्त को जिले में स्कूटर बाइक रैली
जोधपुर(डीडीन्यूज),हर घर तिरंगा अभियान के तहत 12 अगस्त को जिले में स्कूटर बाइक रैली।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम- 2025 के तहत जोधपुर जिले में 12 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय स्कूटर/बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़िए – जोधपुर: चोरी की आरोपी तीन महिलाएं प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
यह रैली प्रातः 10 बजे जिला कलक्टर कार्यालय परिसर से प्रारंभ होगी,जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक भाग लेंगे। लगभग 300 स्कूटर,स्कूटी और मोटरसाइकिल इस तिरंगा रैली में शामिल होंगे।
रैली का निर्धारित मार्ग
रैली जिला कलक्टर कार्यालय से प्रारंभ होकर पावटा सर्कल,सोजती गेट,पुलिस लाइन,केएन कॉलेज, राईका बाग पुलिया होते हुए पुनः पावटा सर्कल और वहां से जिला कलक्टर कार्यालय पर संपन्न होगी।
यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि रैली के सुचारू संचालन, यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं। इस वाहन रैली के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद जोधपुर होंगे।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि तिरंगा रैली में उत्साहपूर्वक सहभागिता करें और हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से राष्ट्रध्वज के सम्मान और देशभक्ति की भावना को और प्रबल बनाएं।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए