स्कूली छात्राओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),स्कूली छात्राओं को दिया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण। पुलिस आयुक्तालय के महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र द्वारा स्वर वन्दना एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरानाडा में साप्ताहिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया।
चोरी के विद्युत तार खरीदने वाले कबाड़ी को पकड़ा
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस परामर्श एवं सहायता केन्द्र के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमृत लाल जीनगर थे। समारोह में विद्यालय में अध्ययनरत छात्रात्रों ने मास्टर ट्रेनर सुशीला व निर्मला द्वारा आत्मरक्षा प्रशिक्षण में सिखाए गए पंच,ब्लॉक, किक्स व सरल रक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया। इस दौरान एडीसीपी अमृतलाल जीनगर ने प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं की हौसला अफजाई करते हुए उनको सभी तकनीकों का नियमित अभ्यास करने की सलाह दी।
समापन समारोह में विद्यालय के डायरेक्टर शंकरलाल मेवाड़ा, महेन्द्र जाजड़ा व प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र के मास्टर ट्रेनर्स सुशीला, निर्मला व प्रभारी अधिकारी अमृत लाल जीनगर को विद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाने के धन्यवाद ज्ञापित किया।
