सिटी बस की टक्कर से स्कूली छात्रा घायल

जोधपुर(डीडीन्यूज),सिटी बस की टक्कर से स्कूली छात्रा घायल।महामंदिर चौराहा पर आज सुबह एक सिटी बस की टक्कर से स्कूल की छात्रा घायल हो गई। घायल छात्रा को तुरंत मथुरादास माथुर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया।

पूर्व कर्मचारी ने दुकान में फिर लगाई सेंध

हादसे के दौरान चौराहे पर खड़े नागरिकों और व्यापारियों ने सिटी बस को घेर लिया और चौराहे पर चलने वाली सिटीबसों की स्पीड को लेकर आक्रोश जताया। सूचना मिलने पर महामंदिर चौराहे पर ही स्थित महामंदिर पुलिस थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा और समझाइश की।