saying-that-oil-spilled-from-the-car-the-woman-got-entangled-in-the-matter-the-young-man-took-away-the-bag

कार से ऑयल गिरने का कहकर महिला ने उलझाया बातों में,युवक ले उड़ा बैग

बैग में थे 1.80 लाख रुपए,5-10 ग्राम सोना,क्रेडिट कार्ड आदि

जोधपुर,शहर के शनिश्चर का थान रोड पर एक व्यापारी की कार को रूकवा कर महिला ने बातों में उलझाया फिर एक युवक कार की पिछली सीट से बैग ले उड़ा। बैग में 1.80 लाख रुपए, लेपटॉप, 5-10 ग्राम सोना और क्रेडिट कार्ड आदि सामान था। पीडि़त ने अब सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी है। बताया गया कि व्यवसायी ने ट्रैफिक लाइट पर अपनी कार रोकी तो वहां खड़े एक युवक ने कार से ऑयल गिरने की बात कही। इस पर व्यवसायी ने कार को साइड में खड़ा किया और बोनट खोला। इस पर कार में बैठे उसके 2 साथी भी बाहर आ गए।

ये भी पढ़ें- मकान में सेंध लगाकर अज्ञात चोर ज्वैलरी और सामान ले गए

सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि पीडि़त की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। जांच चल रही है। महिला और युवक की पहचान की जा रही है। पीडि़त व्यापारी रुपेश पुरोहित ने बताया कि वह अपने साथी अभिषेक मूंदड़ा और महेश ओझा के साथ कार में नेहरु पार्क की तरफ से सिवांची गेट की ओर आ रहे थे।

शनिश्चरजी के थान के पास ट्रैफिक लाइट पर उनकी कार रुकी तो वहां खड़े एक युवक ने कहा कि आपकी कार से ऑयल निकल रहा है। इस पर वह बाहर आए तो बोनट पर ऑयल नजर आया। इस पर कार चला रहे अभिषेक मूंदड़ा और पीछे की सीट पर बैठे महेश ओझा भी बाहर आए और बोनट खोलकर देखा कि ऑयल कहां से निकल रहा है। करीब 2-3 मिनट तक देखने के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने बोनट बंद किया और कार में आकर बैठ गए।

ये भी पढ़ें- जोधपुर जिले में 9 नवीन राजस्व ग्राम गठित

रुपेश पुरोहित ने बताया कि वह लोग कार लेकर कुछ दूर ही चले थे कि अभिषेक ने अपना बैग संभाला, लेकिन कार में बैग नजर नहीं आया। इस बीच उनको शक हुआ कि जहां कार रोकी थी वहां किसी ने बैग निकाल लिया। इसके बाद वह वापस उसी जगह पर गए और पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें एक युवक बैग ले जाता नजर आया। इस पर वह सरदापुरा थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाया।

अभिषेक की सिवांची गेट स्थित गीता भवन के बाहर गीता प्रेस की दुकान है। उन्होंने बताया कि बैग में करीब 2 लाख रुपए कैश,5 से 10 ग्राम गोल्ड,करीब 50 हजार रुपए का लेपटॉप,कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स एटीएम और क्रेडिट कार्ड रखे थे।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि घटना करीब 1 बजकर 15 मिनट के आस पास हुई है। मामला दर्ज कर लिया गया है और चोर की तलाश की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews