सावन महोत्सव पोस्टर का विमोचन
जोधपुर,अखिल राजस्थान रावणा राजपूत महासभा, जिला जोधपुर (महिला प्रकोष्ठ) के तत्वावधान में रविवार 17 जुलाई को होने वाले रावणा राजपूत समाज कि मातृशक्ति द्वारा “सावन महोत्सव” कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन का किया गया।
जिला अध्यक्ष अरुणा भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र रावणा होंगे एवं विशिष्ट अतिथि महिला प्रदेश अध्यक्ष रामलीलावती भाटी व डॉ सोनल परिहार होंगे। जिला महामंत्री कुसुम सिंह ने बताया कि पोस्टर विमोचन के अवसर पर महासभा टीम से प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र रावणा, महिला प्रदेश अध्यक्ष रामलीलावती भाटी, प्रदेश महामंत्री व जिला प्रभारी शंकर सिंह भाटी,महिला प्रदेश महामंत्री वर्षा चौहान, युवा प्रदेश संगठन मन्त्री पुरण सिंह, महिला जिला सरंक्षक अनुराधा चौहान, महिला जिला अध्यक्ष अरुणा भाटी, युवा महिला जिला अध्यक्ष राखी गहलोत, युवा महिला जिला महामंत्री कृष्णा पंवार, कार्यक्रम संयोजक प्रतिभा तंवर,सह सयोजक कुसुम सिंह,अंकिता परिहार, रासमणि,मोनिका चौहान आदि मौजूद थी।
कार्यक्रम सयोंजक प्रतिभा तंवर ने बताया कि कार्यक्रम का मंच संचालन एंकर एवं हास्यकलाकार अरुण सिंह चौहान करेंगे, यूटूबर एवं हास्य कलाकार प्रतिक मुथा एवं टीम अपनी प्रस्तुति से सभी का मनोरंजन करेंगे। उदयपुर से ज्योति पंवार अपने तलवारबाज़ी व नृत्य से सभी को रोमांचित करेंगी,मॉडल खुसबु परिहार महिलाओं के बीच रेम्प वॉक करेंगी, अक्षिता जज होंगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews