जोधपुर, शिकारगढ़ में जमीन बचाओ संघर्ष समिति की बैठक हुई। जानकारी देते हुए शिकारगढ़ जमीन बचाओ संघर्ष समिति के बाघ सिंह धतरवाल ने बताया कि शिकारगढ़ के आसपास क्षेत्र में आर्मी की जमीन से सटी हुई जो भूमि है उसमें निर्माण कार्य नहीं करने दिया जा रहा है ।

शिकारगढ़ जमीन बचाओ संघर्ष

संघर्ष समिति ने बताया की आर्मी के द्वारा 100 मीटर के दायरे में किसी प्रकार का निर्माण अथवा मरम्मत नहीं कर सकते इसी मुद्दे पर आज शिकारगढ़ विद्यापीठ पब्लिक स्कूल में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह तय हुआ कि इस नियम से आहत सभी व्यक्ति मिलकर सरकार के इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे।

Buy great health & fitness products

बैठक में बाघ सिंह धतरवाल, मनोज पवार,किशनाराम धतरवाल,गोपी लाल आचार्य,बन्ना राम,मदन आचार्य, जगदीश आचार्य, जीवन राम, त्रिलोक आचार्य,नारायण पालीवाल,राम प्रसाद,नंदू पालीवाल, नारायण पालीवाल,अशोक सिसोदिया, विजय कुमार आचार्य,जय आचार्य, दिनेश नेगी, अनिल मोतियानी,संजय चंदवानी आदि कई लोग उपस्थित थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी दिनों में संघर्ष को गति देकर कलेक्टर जोधपुर सांसद आदि से मिलकर समस्या से अवगत कराया जाएगा।

>>> साल भर से पड़ौसी महिला का करता रहा यौनशोषण

Shop now.👆