Doordrishti News Logo

जोधपुर, सालावास स्थित सद्गुरु कबीर आश्रम में सद्गुरु कबीर ट्रस्ट सेवा समिति, सालावास की ओर से सदगुरु श्रीयुक्ति साहेब की 50वीं बरसी माघ सुदी एकम 12 फरवरी शुक्रवार को आश्रम के महंत अमरदास साहेब के सानिध्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। महंत अमरदास साहेब ने बताया कि इस दौरान दोपहर 12:00 से शाम 5:00 तक सत्संग और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शाम 5:15 बजे से संत गुरुजनों का स्वागत और महाप्रसादी तथा रात्रि 8:00 बजे से सत्संग का आयोजन होगा। इस आयोजन में संतगण, धर्मप्रेमी, जनप्रतिनिधि, रक्तवीर और भक्तगण शामिल होंगे।