saroj-wife-of-bhomaram-who-was-scorched-in-the-fire-also-lost-the-battle-of-life

आग में झुलसी भोमाराम की पत्नी सरोज भी जिंदगी की जंग हारी

  • अब तक छह मौतें
  • भोमाराम की मां शोभादेवी के बाद अब पत्नी चल बसी
  • पांच दिन तक मौत से जूझती रही

जोधपुर,शहर के कीर्तिनगर अन्नसागर इलाके मेें शनिवार को हुए अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते हादसे में गंभीर रूप से झुलसी एक और महिला की बुधवार की शाम को मौत हो गई। उसने एमजीएच के बर्न यूनिट में दम तोड़ दिया। हादसे में अब तक छह जानें जा चुकी हैं। मृतका हादसे में घायल भोमाराम की पत्नी सरोज है। इससे पहले उसकी मां शोभादेवी पत्नी कोजाराम की दो दिन पहले मौत हो गई थी। सरोज आज पांचवें दिन जिंदगी मौत से लड़ते दम तोड़ दिया।

सभी मरने वाले लोग एक ही परिवार से हैं। अब तक की जांच में सामने आया कि घर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य चलता था। हादसे में भोमाराम का परिवार खत्म हो गया है। अब एक बेटी अस्पताल में उपचाराधीन है, साथ ही खुद भी आग से झुलसा हुआ है। पहले दो बेटियां बेटा और मां के बाद अब पत्नी के निधन से पूरा परिवार खत्म हो गया है। एक मात्र बेटी अब बची है जो अस्पताल में उपचाराधीन है। पांच दिन तक जिंदगी व मौत से जूझ रही भोमाराम की पत्नी सरोज ने बुधवार की शाम को दम तोड दिया।

उल्लेखनीय है कि गैस सिलेण्डरों में आग व विस्फोट से शनिवार को अन्नासागर गली-1 निवासी भोमाराम लोहार की पुत्री कोमल व नीकू, पुत्र विक्की और साला सुरेश लोहार जिंदा जल गए थे। उसकी पत्नी सरोज और मां शोभादेवी भी झुलसे। शोभादेवी की मौत सोमवार को हो गई थी। बुधवार की शाम उसकी पत्नी सरोज चल बसी। अब एक मात्र उसकी बेटी निरमा का एमजीएच बर्न यूनिट में उपचार चल रहा है। इस हृदय विदारक हादसे में 16 घायलों में दो लोगों ने दम तोड़ दिया है। माता का थान थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि प्रकरण में तफ्तीश भी चल रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews