जोधपुर, 75 वां स्वतंत्रता दिवस सरदारपुरा विकास मंडल परिवार ने गाँधी मैदान में धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पार्षद प्रकाश जैन द्वारा भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पित व वंदन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ की परंपरा अनुसार मंडल अध्यक्ष डीपी शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का साफा एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान हुआ। मंचासीन अथितियों में डॉ जगतकिशोर परिहार, जगदीश प्रजापत, मोहन प्रजापत तथा शुशीला देवी का माल्यापर्ण कर अभिनन्दन किया। मंडल अध्यक्ष डीपी शर्मा द्वारा स्वागत उद्धबोधन तथा मुख्य अतिथि प्रकाश जैन का उद्धबोधन हुआ। पार्षद जैन द्वारा गांधी मैदान के दीवार एवं वाचनालय के जीर्णोद्धार तथा खेल मैदान के शीघ्र निर्माण की घोषणा की।
अथितियों का अध्यक्ष डीपी शर्मा ने आभार प्रकट किया। अंत मे सभी मेहमानों का मुंह मीठा करवाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी गई। संचालन मंडल सचिव दामोदर आचार्य ने किया।
ये भी पढें – स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में कविता,गायन प्रतियोगिता आयोजित
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews