फ्री में शराब नहीं देने पर सैल्समैन से मारपीट
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),फ्री में शराब नहीं देने पर सैल्समैन से मारपीट।सूरसागर के मावडिय़ों की घाटी में फ्री में शराब नहीं दिए जाने पर सैल्समैन के साथ मारपीट कर धमकी दी गई। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ अब जांच आरंभ की है।
आईआईटी जोधपुर ने बनाया अल्ट्रा लाइट व अल्ट्रा स्ट्रॉन्ग सुपरमेटल
सूरसागर थाने में मदेरणा कॉलोनी गली नंबर 3 निवासी राज पुत्र गणपत मेवाड़ा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 24 अक्टूबर को वह शराब ठेकेे पर बैठा तब सुरेश भील आया और बिना पैसे के शराब की मांग की। उसे शराब देने से इंकार किए जाने पर मारपीट की और धमकी देने लगा। सूरसागर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
