महानगर सक्षम ने मनाई संत सूरदास जयंती
जोधपुर(डीडीन्यूज),महानगर सक्षम ने मनाई संत सूरदास। शहर में शनिवार को विधि महाविद्यालय में संत सूरदास की जयति मनाई गई। कार्यक्रम में अध्यक्षता महाविद्यालय अध्यक्ष गिरीश माथुर ने की।
इस अवसर पर दृष्टिबाधित दिव्यांगों ने सूरदास के भजनों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में भक्तिभाव का रस भर दिया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री रिछपाल ने सूरदास का जीवन परिचय दिया।उन्होंने कहा कि दृष्टिबाधितों के पास विशेष दृष्टि होती है। उन्होंने उसका महत्व भी बताया।
पहले दी पूर्व मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई फिर साधा निशाना
महानगर अध्यक्ष प्रकाश खींची ने स्वागत उद्बोधन दिया। नेत्रहीन विकास संस्थान के सत्यनारायण बोहरा,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित इंदरराज शर्मा,अतिरिक्त महाधिवक्ता इंदर राज चौधरी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र चौहान,महानगर अध्यक्ष प्रकाश खींची,सचिव हरविंदर प्रांत आयाम प्रमुख जसराज शर्मा,प्रांत अनुसंधान आयाम प्रमुख जुगल किशोर शर्मा,भाग संयोजक राजा राम शर्मा,महानगर कार्यकारिणी सदस्य अमित सिंह उपस्थित थे।
एमडीएमएच में पहली बार रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी
प्रांत उपाध्यक्ष गिरीश माथुर ने महानगर की दायित्व की घोषणा की। जेताराम महानगर उपाध्यक्ष, संजय पाल महानगर दृष्टि प्रकोष्ठ प्रमुख,राजेन्द्र सांखला को धीमही प्रकोष्ठ बनाया गया। अंत में महानगर सचिव हरविंदर सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।