Doordrishti News Logo

जोधपुर, साई महाराज का 141वां अवतरण दिवस सिवांची गेट स्थित श्री रामकृष्ण भवन में धूमधाम से मनाया गया। गुरुभक्त श्रीकृष्ण दवे ने बताया कि सुबह गुरुदेव के चरणो का अभिषेक किया गया, पूजा अर्चना की गई और विशेष श्रंगार किया गया। उन्होंने कहा कि गुरु के बीना जीवन निरर्थक है तथा हर व्यक्ति को अपने जीवन में गुरु बनाना चाहिए, गुरु को धारण करना चाहिए गुरु के बीना भगवान को प्राप्त नहीं किया जा सकता।

सांई 141वां अवतरण दिवस

गुरु को ही जीवन का आधार बताया, गुरु के बीना सब व्यर्थ है, गुरु की सेवा ही जीवन का आधार होना चाहिए। कोविड गाइड लाइन की पालना करते हुए पूजन और सत्संग किया गया इस अवसर पर श्रीकृष्ण दवे, बलदेव प्रकाश दवे,आनंद दवे, संतोष दवे, लक्ष्या दवे, पार्थ दवे, तन्मय दवे, भाग्य वर्धन दवे, मीनाक्षी बोहरा, किशन सिंह, मोहन सिंह आदि उपस्थित हुए।

ये भी पढें – मन की शांति जीवन की सबसे बड़ी दौलत- ललितप्रभ

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: