जोधपुर, राम मंदिर से ही राष्ट्र मंदिर का निर्माण होगा, इसलिए हर घर से राम मंदिर के लिए अंश स्वरूप धन जाना ही चाहिए। राम भक्तों की टोली हर घर जाए, ऐसी रचना करें। यह बात विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे ने
शुक्रवार को राईकाबाग स्थित जुगल जोड़ी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। सैनाचार्य ने राम मंदिर के इतिहास तथा इसके लिए हुए संघर्ष की विस्तार से जानकारी दी। सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीर सिंह भदावत व मदन सैन ने बताया कि सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि महाराज ने भक्तों के सहयोग से 7 लाख 51 हजार की निधि अर्पित की। इस मौके प्रांत संघचालक हरदयाल वर्मा, प्रांत निधि प्रमुख महेंद्र सिंह राजपुरोहित, प्रांत अध्यक्ष राम गोयल, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री पं. राजेश दवे, प्रांत निधि कोषाध्यक्ष विक्रांत अग्रवाल, प्रांत उपाध्यक्ष विक्रम राजपुरोहित, प्रांत सेवा प्रमुख लक्ष्मण परिहार, बजरंग दल प्रांत सह संयोजक विक्रम परिहार, महानगर उपाध्यक्ष विजयसिंह परिहार, रामनवमी महोत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सांखला आदि मौजूद थे। इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों का अखिल भारतीय सैन भक्ति पीठ के नरेंद्र पंवार, सुनील वाघेला, भंवरलाल भुंडेल, मुन्नालाल सांखला, नारायणसिंह, बालकिशन जैसलमेरिया, मुरलीधर माहेश्वरी, दीपक बागड़ी, नयन चौहान, देवीलाल भाटी, मिश्रीलाल चौहान, सागर कंवर, साहिल सैन, प्रेम तापू आदि ने साफा, तलवार व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। संचालन मदन सोलीवाल ने किया, नरेंद्र पंवार ने आभार जताया।