said-in-the-crime-review-meeting-that-the-focus-should-also-be-on-the-untrace-case

क्राइम समीक्षा बैठक में कहा अनट्रेस केस पर भी हो फोकस

  • एडीजी गुप्ता का वार्षिक निरीक्षण
  • आज सुबह लेंगे जवानों की संपर्क सभा
  • मुख्यालय एवं यातायात का भी निरीक्षण

जोधपुर,प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुलिस वेलफेयर) गोविंद गुप्ता आज जोधपुर पहुंचे। यहां कमिश्ररेट के जिला पश्चिम के वार्षिक निरीक्षण पर थे। जिला पश्चिम के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम समीक्षा बैठक की और प्रतापनगर एसीपी कार्यायल, डीसीपी कार्यालय एवं सरदारपुरा थाने का वार्षिक निरीक्षण भी किया। पुलिस की वेलफेयर संबंधी जानकारी जवानों को बताई गई।

ये भी पढ़ें- धोखाधड़ी और फर्जी तरीके से जमीन बेचान करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

एडीजी (पुलिस वेलफेयर) गोविंद गुप्ता बुधवार को जोधपुर में जिला पश्चिम के पुलिस अधिकारियों की दोपहर में पुलिस लाइन सभागार में क्राइम बैठक की। डीसीपी वेस्ट गौरव यादव ने पीपीटी प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहियोंं के बारे में प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया गया। सर्वाधिक आर्म्स एक्ट एवं मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ की गई कार्यवाही पर एडीजी गुप्ता ने सराहना भी की। उन्होंने अनट्रेस केस के बारे में जानकारी जुटाई और कहा कि ऐसे केसेज पर ध्यान दिया जाए ताकि वे खुल सकें। अनट्रेस केस पर भी फोकस करने की जरूरत बताई। तकरीबन डेढ़ घंटे तक चली क्राइम बैठक के बाद एडीजी गुप्ता ने डीसीपी कार्यालय वेस्ट का निरीक्षण भी किया।

ये भी पढें- फिरौती की धमकी देने के मामले में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा,जेल भेजा

इसके बाद एसीपी प्रतापनगर कार्यालय पर पहुंचे और वहां पर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। एसीपी प्रतापनगर प्रेमधणदे सहित एडीसीपी पश्चिम हरफूल सिंह आदि मौजूद थे। शाम को एडीजी गुप्ता सरदारपुरा पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर हाल ही में थाने को डिजीटल सर्विलांस पर लिए जाने को देख सराहना की और अन्य थानों को भी इसी तरह सर्विलांस पर लाने के लिए कहा। ताकि अपराध और अपराधियों पर नजर रखी जा सके।

आज सुबह लेंगे संपर्क सभा

एडीजीपी गोविंद गुप्ता गुरुवार की सुबह पुलिस लाइन में जवानों की संपर्क सभा लेंगे। मुख्यालय एवं यातायात का भी वार्षिक निरीक्षण करेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews