सुरक्षित रेल परिचालन के लिए सेफ्टी सेमिनार आयोजित

  • संरक्षा व सुरक्षा तंत्र और सुदृढ़ बनाने के उपायों पर चर्चा
  • ट्रेन शंटिंग के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश

जोधपुर,सुरक्षित रेल परिचालन के लिए सेफ्टी सेमिनार आयोजित।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन की व्यवस्था और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को संरक्षा सेमिनार आयोजित किया गया। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित संरक्षा सेमिनार में रेल परिचालन से जुड़े कार्मिकों को संरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने व ड्यूटी के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें- मोबाइल फोन रिपेयर एवं सर्विस प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

उन्होंने बताया कि सेमिनार में संरक्षा, सुरक्षा व समय पालन,शंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों,ऑल राइट सिग्नल का आदान-प्रदान,गेट कीपर के कर्तव्य,आग से बचाव व अग्नि शामक यंत्रों के उपयोग,नॉन इंटर लॉकिंग यार्ड में शंटिंग,ट्रेन परिचालन में शॉर्टकट नहीं अपनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। सेमिनार में मंडल यातायात निरीक्षकों, भगत की कोठी,जोधपुर व राइकाबाग रेलवे स्टेशनों के ट्रेन मैनेजरों,गार्डों व काउंसलरों सहित 60 रेलकर्मचारियों ने भाग लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- जोधपुर रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा शुरु