संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने किया कुचामन-बोरावड़ रेल दोहरीकरण का निरीक्षण

जोधपुर, पश्चिम क्षेत्र के संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने मंगलवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के कुचामन-बोरावड़ रेल खंड पर किए गए रेल दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि संरक्षा आयुक्त शर्मा ने मंगलवार सुबह कुचामन से मकराना और मकराना से बोरावड़ के बीच दोहरीकरण कार्य का पहले ट्रॉली निरीक्षण किया तथा बाद में देर शाम बोरावड़ से कुचामन के बीच सीआरएस स्पेशल ट्रेन का सफलतापूर्वक संचालन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कुचामन, मकराना और बोरावड़ स्टेशनों का भी गहन निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और उनके अनुरक्षण एवं वृद्धि के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने इन स्टेशनों पर मुख्य रूप से सुरक्षा और संरक्षा मानकों की जांच की एवं स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों की दक्षता संबंधी जानकारी प्राप्त की।

संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा ने किया कुचामन-बोरावड़ रेल दोहरीकरण का निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया की उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कुचामन से बोरावड़ तक 20 किलोमीटर मार्ग पर रेल दोहरीकरण कार्य मंगलवार को पूरा हुआ इससे ट्रेनों का संचालन समय पर होगा और यात्री समय पर अपने गंतव्य स्टेशनों को पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही मालगाड़ियों के समय पर संचालन की राह भी आसान होगी।
गौरतलब है कि इससे पूर्व संरक्षा आयुक्त ने बोरावड़ से डेगाना, डेगाना से मेड़ता रोड और मेड़ता रोड से खारिया खंगार स्टेशनों के बीच करवाए गए रेल दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण कर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड ट्रेन दौड़ाकर उक्त मार्ग पर ट्रेन संचालन की अनुमति दे चुके हैं। उल्लेखनीय है कि फुलेरा राइकाबाग खंड पर यातायात के बढ़ते दबाव के मद्देनजर रेल दोहरीकरण का कार्य आवश्यक हो गया था और इस रेलखंड पर ट्रेनों के क्रॉसिंग में लगने वाले समय में काफी बचत होगी और सवारी गाड़ियां समय पर अपने गंतव्य स्थल को पहुंचेगी।इसके अलावा मालगाड़ियों के संचालन समय में भी बचत होगी।

ज्ञातव्य है कि उत्तर -पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चालू वित्त वर्ष में बोरावड़ से कुचामन तक का कार्य पूर्ण होने के साथ ही 254 किलोमीटर रूट खंड में से 123 किलोमीटर रेल मार्ग के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा । इसके अलावा खारिया खंगार से पीपाड़ रोड का कार्य भी मार्च-2022 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के मद्देनजर आज सुबह ही कुचामन पहुंचे थे। इस अवसर पर डीआरएम गीतिका पांडेय ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मंडल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews