Jain

शॉर्टकट की प्रवृत्ति छोड़कर सुरक्षित रेल संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता- जैन

  • रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (भूमि एवं सुविधाएं)आए जोधपुर दौरे पर
  • सेफ्टी बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों को किया संबोधित
  • यात्री सुविधाओं के उन्नयन व संरक्षण पर बल

जोधपुर(डीडीन्यूज),शॉर्टकट की प्रवृत्ति छोड़कर सुरक्षित रेल संचालन सर्वोच्च प्राथमिकता-जैन। रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (भूमि एवं सुविधाएं) एससी जैन ने सुरक्षित रेल संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सुपरवाइजर्स से शॉर्टकट की प्रवृत्ति से बचकर निर्धारित मानकों की सख्ती से पालना करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़िए – जोधपुर: 14 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में निकलेगी भव्य तिरंगा रैली

बुधवार को संक्षिप्त दौरे पर जोधपुर पहुंचे अपर सदस्य जैन ने यहां डीआरएम ऑफिस सभा कक्ष में जोधपुर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की सेफ्टी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा,संरक्षा व समय पालन के भारतीय रेलवे के मूलमंत्र के अनुरूप कार्य के साथ-साथ मूलभूत यात्री सुविधाओं के उन्नयन और उनके संरक्षण का ध्यान रखना भी प्रत्येक रेलकर्मी का दायित्व है।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर घनश्याम विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य जैन ने अधिकारियों से जोधपुर मंडल पर सुरक्षित व निर्बाध रेल संचालन के लिए किए उपायों, यात्री सेवाओं में वृद्धि,रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण व उनके विस्तार के साथ-साथ नई रेल परियोजनाओं विशेषकर रेल दोहरीकरण के क्रियान्वयन हेतु भूमि अधिग्रहण की प्रगति,उसमें आने वाली बाधाओं और इसके निस्तारण की विस्तृत जानकारी हासिल की।

जैन ने बैठक में रेलवे भूमि पर से अतिक्रमण हटाने और और भूमि का उपयोग रेलवे की आवश्यकताओं के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए दोहराया कि सुरक्षित रेल संचालन और बेहतर यात्री सुविधाओं की उपलब्धता के लिए सभी विभागों को पारस्परिक सामंजस्य कार्य करने की महत्ती आवश्यकता है।

बैठक में विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों ने अपने कार्यक्षेत्र में किए गए नवाचारों की जानकारी और उन्हें और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उचित सुझाव दिए तथा आमतौर पर आने वाली बाधाओं से अवगत कराया।

इससे पहले डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने जैन को जोधपुर मंडल की भौगोलिक स्थिति और चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की जानकारी दी। प्रारंभ में डीआरएम ने अपर सदस्य जैन का साफा व वेलकम प्लांट तथा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह ने रेलवे बोर्ड डाइरेक्टर घनश्याम का वेलकम प्लांट भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार सहित सभी शाखाओं के अधिकारी उपस्थित थे।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए