- साध्वी अपहरण मामला
- पुलिस और मजिस्ट्रेट बयान दर्ज
- साध्वी पंजाब गई
जोधपुर, शहर के महामंदिर थाना इलाके में बुधवार को कार सवार चार जनों ने एक जैन साध्वी का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था, लेकिन जब पुलिस की नाकाबंदी में सीकर के फतेहपुर में पकड़े गए, तो अपरहण की गुत्थी सुलझ गई। गुरूवार सुबह साध्वी का महामंदिर थाने में बयान हुआ, वो घबराई हुईं थीं, वे बोलीं मैं अपनी मर्जी से गईं थीं, कोई जोर जबरदस्ती नहीं, मैं आश्रम बदलना चाहती हूं। लेकिन पुलिस ने मजिस्ट्रेट के समक्ष भी बयान करवाए, जिसमें साध्वी ने थाने में दिए बयान ही कोर्ट में दोहराए। इसके बाद कोर्ट ने साध्वी को उसकी इच्छा अनुरूप भेज दिया।
एसीपी दरजाराम ने बताया कि महामंदिर थाना इलाके की प्रथम पोल स्थित जैन स्थानक से बुधवार की दोपहर में 21 साल की एक जैन साध्वी का अपहरण हो गया था। कार में आए दो पुरूष और दो महिलाओं ने मिलकर इस जैन साध्वी का अपहरण कर डाला था। घटना की जानकारी पर पुलिस ने जोधपुर-नागौर व बीकानेर रेंज में नाकाबंदी करवाई। रात को कार सीकर जिले के फतेहपुर में पकड़ी गई। जैन साध्वी दस्तयाब करने के साथ कार सवार चार लोगों को वहां की पुलिस ने हिरासत में लिया। महामंदिर थाने से एक टीम सीकर के लिए भी रवाना हो गई। जिनके गुरूवार को जोधपुर पहुंचने पर बयान करवाए गए। साध्वी ने मर्जी से ब्रह्मकुमारी आश्रम में जाने की इच्छा जताई।
बेसिक नंबर को पुलिस ने ट्रेस किया
21 साल की साध्वी के यूं अचानक चले जाने से मामला गरमा गया। जैन समाज की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई। जिस पर पुलिस तुरंत हरकत में आईं। पुलिस ने जैन स्तानक से लैंड लाइन पर हुई साध्वी से बातचीत के नंबर लेकर ट्रेस आउट करना शुरू किया। पुलिस को जो एक नंबर मिला था उसकी पहली लोकेशन नागौर आई। इधर पहले से मंडोर रोड के ओवरब्रिज पर पंजाब नंबर की गाड़ी के फुटेज ले ही लिए थे। जिस पर पुलिस ने जोधपुर रेंज व नागौर रेंज में नाकाबंदी कर दी थी। लेकिन फिर फोन बंद कर लिया। इसके बाद कार बीकानेर की तरफ भी जा सकती थी, तो बीकानेर रेंज में भी नाकाबंदी करवाई। लेकिन मोबाइल की अगली लोकेशन लाडनूं आई, तो पुलिस ने सालासर, लक्ष्मणगढ़ व फतेहपुर तक नाकाबंदी करवा डाली। आखिर में कार सवार चार लोगों सहित साध्वी को फतेहपुर में पकड़ा गया।
ये भी पढें – घर में चोरी के लिए घुसा दंपत्ती, पति भागते हुए गिरा
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews