Doordrishti News Logo

जोधपुर, अखिल भारतीय स्थानक जयमल जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में पावटा बी रोड स्थित चौरडिया भवन में आज जयगच्छापति आचार्य सम्राट शुभचन्द्र महाराज की जयंती श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मानाया गया। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशेष कार्यक्रम होने से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।

आचार्य प्रवर पार्श्वचन्द महाराज के सानिघ्य में चौरडिया भवन में चल रहे  चातुर्मास कार्यक्रम में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए डॉ मुनि पदमचंद्र महाराज ने कहा साधु महात्माओं का जीवन परोपकार में समर्पित रहता है। साधु में अहिंसा, दया, स्वाध्याय तथा परोपकार के गुण होते हैं। वे समाज का मार्ग प्रशस्त कर धर्म की राह बताते हैं। डॉ मुनि पदमचंद्र ने आचार्य सम्राट शुभचन्द्र महाराज के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

इस अवसर पर शहर विधायक मनीषा पंवार, पार्षद मनीष लोढ़ा सहित राष्ट्र्रीय सेवक संघ के प्रचारक नन्दलाल जोशी का माल्यार्पण तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। 15 वें उपवास पर सोहनलाल कांकरिया का भी अभिनन्दन किया गया। कवि श्याम अंगारा ने स्वरचित भजन सुनाया। अभाश्वेस्था जयमल जैन श्रावक संघ के राष्ट्र्रीय उपाध्यक्ष देवराज बोहरा ने बताया कि 11वें पट्ट आचार्य  सम्राट शुभचन्द्र  महाराज की जयंती पर दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर  सामूहिक एकासना व्रत तथा पांच सामूहिक सामायिक की आराधना की गई।

यह भी पढ़ें – पूर्व पति ने ही बनाई पत्नी की इंस्टाग्राम फेक आईडी, गिरफ्तार

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: