जोधपुर, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज लूणी क्षेत्र के बिरामी गाँव जाकर कांग्रेस नेता श्याम खीचड़ की माताजी के देवलोक गमन पर शोक प्रकट किया व परिवार को ढाढ़स बँधाया। पायलट के स्वागत व अगुवाई में बिश्नोई समाज के हजारों मौजिज लोगों ने गर्मजोशी से आवभगत की। शोकसभा में लूणी क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच व छतीस क़ौम के मौजिज लोग उपस्थित थे।
पायलट के समर्थकों में भारी उत्साह देखा गया, पायलट समर्थक शक्ति प्रदर्शन करने में कामयाब रहे। इस अवसर पर सचिन पायलट ने खीचडों की ढाणी में पौधारोपण भी किया, इस अवसर पर ग्रामवासियों ने कहा कि हम यहाँ स्वर्गीय सीता देवी विश्नोई वाटिका लगाएँगे जिसमें विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाए जाएँगे, तब पायलट ने एक पौधा लगाकर उद्यान की शुरूआत की। पौधा लगाते हुए पायलट ने फावड़ा हाथ में लिया चुटकी ली कि मुझे जड़े मज़बूत करनी है। पायलट ने इस अवसर पर लोगों से कहा कि पर्यावरण का बचाव करना, पेड़ लगाना व प्रकृति को संवारना हमारा परम धर्म है। पर्यावरण की रक्षा के लिए पायलट ने बिश्नोई समाज की भूरी भूरी प्रशंसा की व धन्यवाद दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
इस अवसर पर सचिन पायलट के साथ विधायक राकेश पारीक, विधायक रामनिवास गावडिया, विधायक मुकेश भाकर, कर्णसिंह उचियारडा, पूर्व विधायक भीमराज भाटी, पूर्व पार्षद राजेश मेहता, सेवादल महासचिव राजेश सारस्वत, राजेंद्र गुर्जर, सेवादल संगठक बाड़मेर पूर्व पार्षद विमला गुर्जर, अजीत, सोहन गुर्जर बनाड़,एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अभिषेक मेहता,नरपत पन्नू,पप्पाराम खिलेरी,सतपाल देवासी,धर्मेंद्र काला, खेजड़ली सरपंच हापूराम गोदारा, फिटकासनी सरपंच राव बाबल, काकेलाव सरपंच सुनील, जालेली सरपंच श्रवण सियाक, सजाड़ा सरपंच प्रकाश मेघवाल, मोड़ी सरपंच राजपुरोहित, बिरामी सरपंच मादाराम, पिथावास सरपंच पोकरराम, पूर्व पंस. शिवजी बाबल, सागर बाबल, भटिंडा सरपंच रवि चौधरी, हीराबा मेघवाल, श्याम भादू, हेमाराम बिश्नोई, पूर्व पंसस तेजाराम गोदारा, रूड़कली सरपंच हप्पाराम बाबल, फूलन सिवान के किसनाराम मांजू, पनोरिया धोरिमिन्ना सरपंच मालाराम बोला सहित हज़ारों लोग उपस्थित थे।
ये भी पढें – शांति भंग में पकड़ी गई महिला निकली स्मैक सप्लायर, गिरफ्तार
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews