ग्रामीण पुलिस ने किया चोरी की वारदातों का खुलासा
जोधपुर,जिले की ग्रामीण पुलिस ने चोरी की अलग-अलग वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपियों को पकड़ा है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि 17 नवंबर को सुखाराम पुत्र पाबुराम जाट निवासी जालखा ने रिपोर्ट दी कि गांव के सावर्जनिक श्मशान भूमि से ट्यूबवैल का पम्प केबल व रस्सा चोरी हो गया।
ये भी पढ़ें- राजकियावास-बोमादड़ा रेल मार्ग दुरुस्त,ट्रेनों का संचालन बहाल
एसपी कयाल ने बताया कि मामले में अब आरोपी श्रवणराम पुत्र गंगाराम बावरी जालखा व दिनेश पुत्र बिजाराम बावरी निवासी सिलारी की पहचान कर पकड़ा गया। इनसे बाइक चोरी की घटनाओंं सहित ट्यूबवैल पर चोरी का भी पता लगा है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews