Doordrishti News Logo

ग्रामीण कांस्टेबल एवं रेलवे पुलिस का परीक्षा परिणाम जारी

जोधपुर, ग्रामीण में कांस्टेबल सामान्य (एनटीएसपी) भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों के उत्तर-पत्रकों के जांच के बाद सफल अभ्यर्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ ही जीआरपी जोधपुर में कॉन्सटेबल भर्ती-2021 का लिखित परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक जीआरपी (उत्तर) जोधपुर प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि जीआरपी जोधपुर में कांस्टेबल भर्ती 2021 का लिखित परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों का वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम विभाग की वेबवाइट पर अपलोड कर दिया गया है। शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी, जिसके लिए नियम तिथि से पृथक से अवगत कराया जायेगा।

ग्रामीण का भी जारी हुआ परिणाम

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि परिणाम पुलिस लाइन पुलिस अधीक्षक कार्यालय जोधपुर ग्रामीण के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाएगी, जिसके लिए नियत तिथि से पृथक से अवगत कराया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: