शनिवार से निर्धारित मार्ग से चलने लगेगी रूणिचा एक्सप्रेस
जोधपुर(डीडीन्यूज),शनिवार से निर्धारित मार्ग से चलने लगेगी रूणिचा एक्सप्रेस।दिल्ली- जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस शनिवार से अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से चलने लगेंगी। ट्रेन 1 से 29 अगस्त तक परिवर्तित मार्ग से संचालित की जा रही थी।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 14087/14088, दिल्ली-जैसलमेर दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस का संचालन 30 अगस्त शनिवार से पूर्व निर्धारित मार्ग से बहाल किया जा रहा है तथा ट्रेन आवागमन में रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर चलने लगेगी।
लालकुआं-राजकोट फेस्टिवल स्पेशल छह ट्रिप चलेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जयपुर मंडल के फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी रेलखंड के बीच अटेली-काठूवास- कुंड स्टेशनों पर रेल दोहरीकरण के कारण कार्य के कारण नॉन इंटर लॉकिंग कार्य के चलते रुणिचा एक्सप्रेस को 1से 29 अगस्त तक (29 ट्रिप) जयपुर के परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा था।