आरयूआईडीपी ने किया पौधारोपण

महाअभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),आरयूआईडीपी ने किया पौधारोपण। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना अधीक्षण अभियंता शिव राम सोनी के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय,खोखरिया परिसर में बुधवार को पौंधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर गुलमोर,नीम, अशोक,पलास,पीपल,खेजडी,अमरूद आदि विभिन्न प्रजाति पौधे लगाये गये। आरयूआईडीपी चतुर्थ चरण के अन्तर्गत जोधपुर शहर में आमजन की सुविधा के लिये आधारभूत विकास कार्य किये जा रहे है इसके साथ समय-समय पर सामाजिक सरोकार व पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किये जाते हैं इसी कम मे आज पौधारोपण महाअभियान के तहत वृक्षारोपण करवाया गया।

कार्यक्रम के दौरान रूडिप सहायक अभियंता कुश कुमार ने कहा कि पेड हमारी धरती की अनमोल संपदा है हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए साथ ही उनकी देखभाल की जिम्मेवारी भी लेनी होगी। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रतिभा शर्मा मंडोर ने कहा कि जितने हम पेड लगायेंगें उतनी ही हरियाली और खुशहाली होगी।

मुख्य टिकट निरीक्षक जगदीश डीआरएम से सम्मानित

वृक्षारोपण कार्यक्रम में आरयूआई डीपी कैप सामाजिक विकास विशेषज्ञ संतलाल सारण,धीरेन्द्र वैष्णव,ग्राम पंचायत खोखरिया सरपंच प्रतिनिधि गोविन्द सिहाग, संवेदक फर्म श्री मोहनगढ कन्सट्रक्शन कम्पनी से वासुदेव परमार व खंगारा राम के साथ शिक्षकों तथ विधार्थियों ने भाग लिया। प्रधानाध्यापिका कमला ने इसे सराहनिय प्रयास बताया व पौधारोपण के लिये आभार प्रकट किया।

Related posts: