श्रावण मास के प्रथम दिन भूतनाथ में रुद्राभिषेक का शुभारंभ
दिनभर चला रुद्राभिषेक
जोधपुर(डीडीन्यूज),श्रावण मास के पावन अवसर पर शहर के प्राचीन एवं ऐतिहासिक भूतनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक का शुभारंभ शुक्रवार को विधिवत रूप से हुआ। मंदिर परिसर दिन भर भक्ति एवं श्रद्धा के वातावरण से गुंजायमान रहा।
पहला अभिषेक पं.जुगलकिशोर बोहरा के आचार्यत्व में संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालु अनिल बोहरा,मुकेश चांडक,प्रमोद पुरोहित,अनूप बिस्सा, चन्द्रशेखर,भरत एवं युवराज ने भाग लिया।
श्रावण मास के दौरान प्रत्येक दिन तथा विशेष रूप से प्रत्येक सोमवार को भूतनाथ मंदिर में विभिन्न औषधीय व सुगंधित द्रव्यों जैसे भांग,इत्र,गन्ने का रस,बिल्व पत्रों का रस,शहद,घी आदि से भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है।
मंदिर प्रशासन के अनुसार,श्रावण मास भर रुद्राभिषेक की शृंखला अलग-अलग पारियों में दिनभर चलती रहेगी,जो रात्रि तक जारी रहती है। श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था हेतु विशेष इंतज़ाम भी किए गए हैं।
18 सितंबर को फलोदी के रास्ते चलेगी बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस
श्रद्धालुओं ने भूतनाथ मंदिर मे चल रहे चातुर्मास के संत सिद्धपीठ गढ सिवाना के गादीपति नृत्यगोपाल राम का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया कि भूतनाथ मंदिर में श्रावण मास का आध्यात्मिक महत्व वर्षों से कायम है।