Doordrishti News Logo

जोधपुर, रेल मंडल पर कार्यरत क्लर्क शिवराज और उनके माता व पिता का कोरोना से निधन हो जाने पर साथी रेल कर्मियों ने 6 लाख 93 हजार 676 रुपये एकत्रित कर परिवार की मदद की। जोधपुर मंड़ल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने एकत्रित राशि का चैक स्वर्गीय शिवराज की पत्नी सुनीता को सौंपा।

गत माह जोधपुर मंडल के शिवराज (विकोटिकृत सहायक लोको पायलट) क्लर्क / सीपीआरसी आफिस का कोरोना सक्रंमण से आकस्मिक निधन हो गया था और एक माह के भीतर ही इनके माता पिता का भी कोरोना सक्रंमण से निधन हो गया था। मंड़ल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय की प्रेरणा से दुख की इस घड़ी में साथी रेल कर्मियों ने परिवार की सहायता का बीड़ा उठाया तथा आर्थिक सहयोग के लिये स्वेच्छा से धनराशि एकत्रित की।

रेलवे पावर विंग के रनिंग स्टाफ़ द्वारा परिवार को इस संकट की घड़ी में शक्ति एवं सांत्वना प्रदान करने हेतु 740 कर्मचारियों द्वारा परिवार को संबल प्रदान करने के लिये स्वेच्छिक सहयोग से 6,93,676/- रुपये एकत्रित किए गए।

मण्डल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय द्वारा वरिष्ठ मण्डल यान्त्रिक इंजीनियर (शक्ति)अरुण कुमार तथा रनिंग स्टाफ़ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिवराज की पत्नी सुनीता को उनके ससुर विजय कुमार की उपस्थिति में 693676 रुपये का चैक सौंपा गया। परिवार के सदस्यों ने मण्डल रेल प्रबन्धक एवं पावर विंग के रनिंग स्टाफ़ द्वारा किये गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

>>> पहले उड़ी धूल फिर आई बरसात उमस और गर्मी से मिली राहत