आरपीएफ की 47 वीं अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

जोधपुर,आरपीएफ की 47 वीं अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता शुरू। रेलवे सुरक्षा बल की तीन दिवसीय 47 वीं अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता गुरुवार से जोधपुर के रेलवे स्टेडियम में प्रारंभ हुई। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने इसका उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें – सभ्य समाज में ऐसी घटना सही नहीं कही जा सकती,कानून को हाथ में नहीं लेवें-जोगाराम

लीग आधार पर खेली जाने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में देश की विभिन्न क्षेत्रीय रेलों की 13 पुरुष और 2 महिला कबड्डी टीमें भाग ले रही हैं। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के साथ ही खिलाड़ियों से परिचय लिया और प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतीश शर्मा ने डीआरएम का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों से अनुशासित खेल भावना के बेहतरीन प्रदर्शन की अपील की।

तीन दिवसीय प्रतियोगिता के 16 नवंबर को होने वाले समापन समारोह में रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक व उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ज्योति कुमार सतीजा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।