जीवन में बाधक पांच चट्टानों के प्रति युवाओं को किया जागरूक

जोधपुर, स्काउटिंग के प्रवर्तक लार्ड बेडेन पावेल के द्वारा नवयुवाओं को सावधान करने के संदर्भ में स्काउटिंग फॉर बॉयज में उल्लेखित जीवन में बाधक 5 रॉक्स के प्रति सावधान करने के दृष्टिकोण से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला जोधपुर के तत्वाधान में वेबीनार का आयोजन किया गया। सीओ स्काउट छत्तर सिंह पिडियार के निर्देशन में आयोजित वेबीनार में डॉ गणपत चंद्र भंडारी द्वारा प्रसारित नौजवानों सावधान पुस्तक से पांच चट्टानों में जुआ,नशा, यौन आसक्ति, प्रवंचक और नास्तिकता पर विशेषज्ञों के द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। वार्ताओं के दौर में मरुधर ओपन रोवर क्रू के रोवर लीडर रामनिवास ने युवाओं को जुआ एवं महिला महाविद्यालय की रेंजर लीडर डॉ. ममता पंवार ने नशा जीवन में किस प्रकार घातक है विषय पर जानकारी देते हुए जागरूक किया। इसी प्रकार लीडर ट्रेनर हीरानाथ गोस्वामी द्वारा युवावस्था में यौन कामुकता के प्रति आकर्षण से जीवन की क्षति के बारे में जानकारी दी गई। जोधपुर मंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी ने पाखंडी धूर्त लोगों से बचने और जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर के ग्रुप लीडर डॉ. भरत देवड़ा के द्वारा नास्तिकता विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर युवाओं को सन्मार्ग के लिए प्रोत्साहित करते हुए सीओ गाइड सुयश लोढा ने कहा कि समस्त युवाओं को अपने जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव युवावस्था में रोवेरिंग रेंजरिंग से जुड़कर जीवन का आनंद अवश्य प्राप्त करना चाहिए। यह एक ऐसी गतिविधि है जो युवाओं को सही समय पर सही दिशा निर्देश के द्वारा अपने स्वयं एवं राष्ट्र के विकास की ओर अग्रसर करती है। इस वेबीनार में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, राजकीय महाविद्यालय जोधपुर, पुष्टिकर महिला महाविद्यालय, मरुधर स्वतंत्र रोवर दल, मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी, राजकीय महाविद्यालय मगरा पूंजला, कमला नेहरू महिला महाविद्यालय एवं सुरभि ओपन रेंजर टीम से 65 रोवर्स रेंजर्स ने सहभागिता की।