गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए रूट और दिशा निर्देश जारी
जोधपुर,गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए रूट और दिशा निर्देश जारी। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गणपति महोत्सव के समय गणेश मूर्ति विसर्जन पर पुलिस ने आम जन से अपील की कि वो निर्धारित समय और नियम अनुसार कार्यक्रम को निष्पादित करें।डीसीपी पूर्व डॉ अमृता दुहान ने बताया कि गणेश महोत्सव समिति द्वारा निकाले जा रहे मुख्य जुलूस जालोरी गेट से प्रारंभ होकर गुलाब सागर में गणेश मूर्ति विसर्जन पर समाप्त होगा।
यह भी पढ़ें,एक दिन दो जलसे-गुरुवार सुबह निकलेगा ईदमिलादुन्नवी का जलसा,शाम को गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
मुख्य जुलूस का मार्ग
जालोरी गेट,आडा बाजार,कंदोई बाजार,माणक चौक,उम्मेद चौक, गुलाब सागर रहेगा। बाहर से एवं शहर के अंदर से आने वाली झांकियों के लिए नागोरी गेट,उम्मेद चौक,घंटाघर, माणक चौक,कंदोई बाजार,त्रिपोलिया बाजार,सोजती गेट चौकी,चांद शाह तकिया रोड होते हुए जालोरी गेट मार्ग निर्धारित रहेगा।
अनावश्यक झंडे या धर्म विशेष के ऐसे कोई संकेतक नहीं लगाएं
डीसीपी पूर्व डॉ.अमृता दुहन ने बताया कि मुख्य जुलूस के मार्ग पर कहीं भी अनावश्यक झंडे या धर्म विशेष के ऐसे कोई संकेतक अनावश्यक रूप से नहीं लगाएं जिससे समाज के सांप्रदायिक ढांचे ताने बाने को हानि पहुंचे। लोक प्रशांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अत्यधिक तेज आवाज वाले स्पीकर एवं डीजे प्रतिबंधित रहेगा।
प्रतिमाएं अपरान्ह बाद एकत्र हों
आयोजन समिति के सदस्यों से आग्रह किया गया है कि बाहर की सभी झांकियां को जालोरी गेट पर अपरान्ह पश्चात एकत्रित होने का निश्चित समय दें। घरों से आने वाली मूर्ति भी 12 बजे पश्चात ही विसर्जन के लिए निकले। गणेश आयोजन समिति के तय समय के अनुसार सभी झांकियां आवश्यक रूप से गुलाब सागर पहुंच जाएं। अनावश्यक विलंब न करें।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews