Mandor Superfast train will run on a changed route for one and a half months from Friday

ऑटोमैटिक सिगनलिंग कार्य से 8-9 मार्च को 3 ट्रेन का मार्ग परिवर्तित

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। ऑटोमैटिक सिगनलिंग ब्लॉक कार्य से 8-9 मार्च को 3 ट्रेन का मार्ग परिवर्तित। रेलवे द्वारा जयपुर मण्डल के भांवसा- नरैना-साखुन रेलखण्ड के मध्य 9 मार्च को ऑटोमैटिक सिगनलिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण 3 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार ये ट्रेनें प्रभावित रहेगी।

इसे भी पढ़ें – चाकूबाजी और लूट की वारदात करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से):-

1.गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन 8 मार्च को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग मारवाड जं.- जोधपुर-डेगाना-फुलेरा-रेनवाल-रींगस होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में पाली मारवाड, लूनी,जोधपुर,मेडता व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

2.गाडी संख्या 15013, जैसलमेर- काठगोदाम ट्रेन 9 मार्च को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेडता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन मेडता व डेगाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

3.गाडी संख्या 22452,चंडीगढ- बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन जो 9 मार्च को चंडीगढ से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेडता रोड-जोधपुर-मारवाड जं होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह ट्रेन डेगाना,मेडता रोड,जोधपुर व पाली मारवाड स्टेशनों पर ठहराव करेगी।