कारोबारी के घर में हुई डकैती का खुलासा,पूर्व नौकर ने रची थी साजिश
- साजिशकर्ता नौकर सहित चार गिरफ्तार
- दो सौ सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए
जोधपुर, शहर के पॉश इलाके शास्त्रीनगर में ए सेक्टर में 11नवम्बर की रात को वेयर हाऊस कारोबारी के मकान में चार लोगों ने डकैती को अंजाम दिया था। व्यवसायी की अनुपस्थिति में घर से दो लाख रूपए, सोने की अंगुठियां और मोबाइल लूट कर ले गए। पुलिस ने इस घटना का रविवार को खुलासा करते हुए कारोबारी के कार्यालय में काम करने वाले पूर्व नौकर सहित तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नौकर ही इस पूरी डकैती का साजिशकर्ता निकला। सभी को बापर्दा रखा गया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिगंत आनंद ने बताया कि 11 नवंबर की रात को ए सेक्टर शास्त्रीनगर में रहने वाले महावीर कोठारी के मकान में चार पांच लोगों ने घुसकर डकैती को अंजाम दिया। बदमाश स्वीगी फूड डिलीवर बॉय बनकर घुसे और फिर घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। पुलिस के लिए चुनौती बनी इस डकैती के लिए शहर भर में दो सौ ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। तब पुलिस ने पाया कि इसमें किसी जानकार का हाथ हो सकता है। तब पुलिस ने कई संदिग्धों को पकड़ा। आखिरकार बदमाश जिस कार से भागे उसके बारे में पूरी पतारसी के साथ कैमरों से संदिग्धों के हुलियों के स्कैच बनाए गए।
डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि इस प्रकरण में रविवार को झालामंड के बापू नगर निवासी इस्माइल उर्फ पठान, चकाणियों की ढाणी झालामंड निवासी अनिल उर्फ भायला, बापू नगर झालामंड निवासी सुनील सिंह एवं इसाइयों का कब्रिस्तान निवासी जसवंत सिंह गहलोत को पकड़ा गया। सभी को बापर्दा रखा गया है।
जसवंत सिंह सूत्रधार
डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि इसाइयों का कब्रिस्तान निवासी जसवंत सिंह गहलोत मुख्य सूत्रधार है। वह पीडि़त महावीर कोठारी के कार्यालय पर लॉक डाउन से पहले कार्य करता था। बाद में नौकरी छोड़ दी और स्वीगी में फूड डिलीवरी बॉय बनकर लगा था। उसका कोठारी के घर में आना जाना था और रूपयों आदि के बारे में जानकारी थी। तब उसने डकैती की योजना बनाई और अन्य लोगों को साथ लिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews