जोधपुर, शहर के चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 11 में रहने वाले एक पशु चिकित्सक के मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर हजारों का माल साफ कर दिया। घटना को लेकर चौहाबो थाने में रिपोर्ट दी गई है।

Robbery in retired veterinary house, theft at two other places as well

चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि 11/775 निवासी सेवानिवृत पशु चिकित्सक सुरेशचन्द पुत्र पृथ्वीचंद श्रामाली ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 12 से 28 फरवरी के बीच बंद रहे उसके मकान में अज्ञात नकबजनों ने सैंधमारी करके घर की अलमारियों और बक्सों में रखे सोने चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के और अन्य कीमती सामान चुराकर ले गए। महामंदिर पुलिस के अनुसार पावटा बी रोड जालम विलास पोल के सामने रहने वाले उर्जाराम ने पुलिस को बताया कि इसी क्षेत्र की उसकी दुकान से सोने की एक कंठी और डेढ़ सौ रूपए अज्ञात चोर ले गया। इधर बोरानाडा पुलिस ने बताया कि केके कॉलोनी बासनी निवासी हनुमान सिंह पुत्र भंवर सिंह ने रिपोर्ट दी। इसके अनुसार सालावास रोड पर उसकी भावनी आर्ट एक्सपोर्ट हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री से फर्नीचर व अन्य सामान चोरी हो गया। पुलिस की तरफ से अनुसंधान जारी है।