नकबजनी प्रकरण का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,नकबजनी प्रकरण का खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार।शहर की देवनगर पुलिस ने नकबजनी की एक वारदात का खुलासा करते हुए दो नकबजनों को पकड़ा है। थानाधिकारी भूटाराम ने बताया कि 24 जून को देवी रोड ज्योतिनगर चांदणा भाखर निवासी जितेन्द्र चौधरी पुत्र तुलसी राम की तरफ से मामला दर्ज कराया गया था। इसमें बताया कि उसकी एक दुकान जो आखलिया सर्कल पर कुमकुम मोबाइल के नाम से है। दुकान में मोबाइल रिपेरिंग का कार्य एवं प्रोविजन स्टोर है।

इसे भी पढ़िएगा – 217 किलो डोडा-पोस्त पकड़ा,दो तस्कर गिरफ्तार

रात 3 बज कर 18 मिनट पर दुकान के ताले तोड़े एवं की -पेड मोबाइल, नकद राशि एवं सिगरेट गुटखा चोरी हो गया। इस पर पुलिस की टीम का गठन करते हुए अभियुक्त सोहिल खान की निशादेही पर सह अभियुक्त फैजान खान को दस्तयाब कर बाद पूछताछ और अनुसंधान के गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 2 की- पेड मोबाइल, 01 की- पेड मोबाइल खुला हुआ,1500 रुपये के सिक्के एवं तंबाकू उत्पाद जब्त किए गए।

आरोपी सोहिल खां पुत्र मोहम्मद इमरान निवासी डुंगरपुर घाटी डूंगरपुर सदर हाल सोमानी कॉलेज गली नं. 6 चांदणा भाखर और फैजान खां पुत्र रफीक निवासी सोमानी कॉलेज गली न. 4 चांदणा भाखर को अब न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है। पुलिस की टीम में एसआई चमना राम,कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह (विशेष भूमिका), कांस्टेबल कर्णसिंह एवं रूपाराम भी शामिल थे।