नकबजनी का खुलासा,तीन आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,नकबजनी का खुलासा,तीन आरोपी गिरफ्तार।शहर में महामंदिर पुलिस ने दो दिन पहले हुई नकबजनी का खुलासा करते हुए तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – राहगीर से बदमाशों ने लूटा मोबाइल
जिनसे अब अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि रॉयल रेजीडेंसी रसाला रोड लाइफलाइन अस्पताल के पास पावटा निवासी डॉ. रामस्वरूप पोटलिया पुत्र भंवराराम की तरफ से दो दिन पहले रिपोर्ट दी गई थी।
इसमें बताया कि अज्ञात चोर उनके घर में सैंध लगाकर महत्वपूर्ण कागजात के साथ कंप्यूटर एसेसरिज एवं 1 लाख सात हजार तीन सौ पचास रुपए चोरी कर ले गए। उन्होंने 20 सितम्बर को मामला दर्ज करवाया।
थानाधिकारी शिवलाल ने बताया कि अज्ञात चोरों की तलाश के लिए पुलिस की टीम हैडकांस्टेबल सतीश चंद,कांस्टेबल गोपाल, प्रवीण सिंह, हैडकांस्टेबल शोभाराम,प्रमोद एवं मनोज की गठित की गई।
पुलिस की टीम ने नागौरी गेट स्थित शिपहाउस सरगरा कॉलोनी निवासी दिव्यांशु पुत्र बाबूलाल,यश पुत्र लाला राम एवं देवनारायण पुत्र रोहिताश को गिरफ्तार किया है।
खिडक़ी तोडक़र घुसे
नकबजनी के आरोप में पकड़े गए शातिर घर की साइड की खिडक़ी को तोडक़र अंदर घुसे और वहां से अलमारियों आदि को तोडक़र सामान एवं नगदी चोरी कर ले गए।