Doordrishti News Logo

रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर सड़क उपयोगकर्ता संयम बरतें-डीआरएम

अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस

जोधपुर,रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर सड़क उपयोगकर्ता संयम बरतें- डीआरएम।अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर गुरुवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की ओर से विभिन्न लेवल क्रॉसिंग पर राहगीरों और वाहन चालकों की जागरूकता के लिए संरक्षा अभियान चलाया जाएगा।

यह भी पढ़ें – भाविप ने पौधरोपण कर मनाया पर्यावरण दिवस

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं को रोकने के महत्ती उद्देश्य से रेलवे द्वारा समय-समय पर नागरिकों के लिए जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं, जिसके तहत सड़क उपयोगकर्ताओं को लेवल क्रॉसिंग पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया जाता है।

उन्होंने बताया कि सड़क उपयोगकर्ता रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर नियमों का पालन करके ही स्वयं और सहयात्री को सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे फाटक यात्रियों की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं, ताकि ट्रेन आने के समय फाटक को बंद कर लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके।

डीआरएम ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि फाटक बंद होने के बाद भी लोग नीचे से निकलने का प्रयास करते हैं, अथवा फाटक खोलने के लिए गेटमैन पर दबाव बनाते हैं जो सही नही है।

यह भी पढ़ें – श्रवण दुगड़ का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग जागरूकता दिवस पर नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सड़क उपयोगकर्ताओं और विशेषकर वाहन चालकों को रेलवे फाटक पर विशेष सावधानी व संयम बनाए रखना चाहिए और ट्रेन के आगमन के समय जल्दबाजी में फाटक पार करके निकलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। गुरुवार को जोधपुर मंडल के विभिन्न लेवल क्रॉसिंग पर नागरिकों को रेल कर्मचारी उन्हें इसके प्रति जागरूक करने के उपक्रम करेंगे।

गेट बंद होने पर रुकिए,जबरदस्ती न करें
मंडल वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी शिखर बी मारू का कहना है कि लेवल क्रॉसिंग पर आम लोगों को सदैव सतर्क रहने के समय-समय पर जागरूकता का विभिन्न माध्यमों से संदेश दिया जाता है कि गेट बंद होने पर रुकिए और रेलकर्मी पर फाटक खोलने के लिए अनावश्यक दबाव मत बनाइये, गेट खुलने पर ही उसे पार करिए और अगर मानव रहित क्रॉसिंग है तो यह सुनिश्चित कर लें कि दोनों दिशाओं से कोई ट्रेन नही आ रही है उसके बाद ही फाटक पार करें।

गेट बंद होने पर फाटक पार करना है दंडनीय अपराध
गौरतलब है कि रेल अधिनयम 1989 की धारा 146 के अंतर्गत रेल सेवकों के कर्तव्यों में बाधा डालना और अधिनियम की धारा 160 के तहत रेलवे गेट को अनाधिकृत रूप से खोलना या तोड़ना दंडनीय अपराध है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल किजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल

January 24, 2026

अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

January 24, 2026

शादी वाले घर में लाखों की चोरी परिवार के लोग मुंबई थे

January 24, 2026

मादक पदार्थ रखने और बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा चार प्रकरण दर्ज

January 24, 2026

घर और सार्वजनिक स्थल पर मादक पदार्थ का सेवन करते दस लोग गिरफ्तार

January 24, 2026

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर होगा मतदाता जागरूकता पदयात्रा व साइकिल रैली का आयोजन

January 24, 2026

रोजगार मेले के जरिए लाखों युवाओं को मिल चुके नियुक्ति पत्र- प्रधानमंत्री

January 24, 2026

बसंत पंचमी महापर्व पर एक करोड़ से अधिक ने लगाई संगम पर डुबकी

January 24, 2026

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में दिलाई शपथ

January 24, 2026