जोधपुर, जिले में सोमवार से राष्ट्रीय सड़क़ सुरक्षा माह शुरू हो गया। इस बार यह सड़क़ सुरक्षा माह 17 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय सड़क़ सुरक्षा माह की थीम ‘सड़क़ सुरक्षा जीवन रक्षा’ रखी गई है। राष्ट्रीय सड़क़ सुरक्षा माह का आगाज सोमवार को सुबह सूचना केंद्र के मिनी ऑडिटोरियम में किया गया। इस मौके पर सड़क़ सुरक्षा के नियम की जानकारी हेतु प्रदर्शनी लगाई गई और लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में डीसीपी (मुख्यालय व यातायात) राजेश मीणा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामनारायण बड़गुर्जर सहित अन्य आरटीओ व यातायात पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामनारायण बडगुर्जर ने बताया कि अभियान के तहत सीट बेल्ट एवं हेलमेट, स्पीड गवर्नर, फिटनेस, पीयूसी, बीमा, व्यवसायिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप, अण्डर सेफ्टी प्रोटेक्शन डिवाइस, स्पीड गर्वनर, फिटनेस की चैकिंग, ब्लैक स्पॉट का चयन एवं जन जागृति अभियान पेम्पलेट,पोस्टर,स्टीकर, होर्डिग्स से संबंधित जनजागरूता प्रसारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क़ सुरक्षा माह की थीम सडक़ सुरक्षा जीवन रक्षा है। इस कार्यक्रम के बाद राष्ट्रीय सड़क़ सुरक्षा माह के तहत पावटा चौराहे पर गाडिय़ों के रिफ्लेक्टर लगाए गए।