जोधपुर, सोमवार को सड़क सुरक्षा माह का बाईसवां दिन था। सड़क सुरक्षा माह की मुख्य थीम ‘’सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’’ को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जोस मोहन पुलिस आयुक्त

जोधपुर के निर्देशानुसार, राजेश मीना पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय एवं यातायात जोधपुर के सुपरविजन में नाथूसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर, के नेतृत्व में रविन्द्र बोथरा सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम , प्रशासन जोधपुर मय यातायात शिक्षा टीम द्वारा रिक्तिया भैरवजी चौराहे पर यातायात नियमों के होर्डिग की प्रदर्शनी लगाकर यातायात शिक्षा प्रभारी हनुमान सिह हैड कानि. द्वारा पब्लिक एडेस सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों की जानाकारी देने के साथ आमजन एवं वाहन चालकों को यातायात नियमों के 2600 पेम्पलेट्स, 250 गुड सेमेनिटेर के पोस्टर वितरित किये। रिक्तिया भैरवजी चौराहे पर ‘‘नो रिफ्लेक्टर, नो व्हीकल’’ कार्यक्रम आयोजित कर शहर के प्रमुख चौराहे पर धीमी गति के वाहनों, साईकिल, ठेलों एवं वाहनों पर 350 रिफलेक्टर लगाए गये। यातायात नियमों की पालना करने वाले वाहन चालकों को उच्च अधिकारीयों द्वारा गुलाब का फूल देकर प्रोहत्साहित किया गया। रविवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 581 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत प्रवर्तन की कार्यवाही की गई तथा 200 चालानों का प्रशमन कर 56,100 रूपये जुर्माना राशि वसूल की गई। मंगलवार को शास्त्री नगर थाना मोड़ पर यातायात नियमों की हाॅडिंग प्रदर्शनी व यातायात नियमों का एनाउंसमेन्ट, यातायात नियमों के पेम्पलेटस वितरण एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टर चिपकाना। गुड सेमेरिटन दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार, सड़क सुरक्षा काउंसलिंग करना,यातायात नियमों की पालन करने वाले सड़क उपयोगकर्ताओं को फूल देकर सम्मानित करना, यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहने चालकों के विरद्व अधिकतम प्रवर्तन कार्यवाही की जावेगी। इस सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्वेश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं आमजन में यातायात नियमों की जानकारी व जागरूता उत्पन्न करना है। आमजन व वाहन चालकों से भी अपील है कि वे यातायात नियमों की पालना कर सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाएं।