रिद्धिमा कपूर का आरंग्रेत्रम 27 फरवरी को

जोधपुर, शहर की एक और बालिका रिद्धिमा कपूर 27 फरवरी को मेडिकल ऑडिटोरियम में आरंग्रेत्रम करने जा रही है। रिद्धिमा कपूर ने मात्र 4 साल की उम्र में शिवम नाट्यालय से भरतनाट्यम सीखना शुरू किया था। वह गुरु मंजूषा सक्सेना के मार्गदर्शन में 9 साल की कठोर परिश्रम से अपने स्नातक के कोर्स को पूरा कर शिवम नाट्यालय का 24 वां आरंग्रेत्रम 27 फरवरी को मेडिकल ऑडिटोरियम में करने जा रही है।

सेंट पैट्रिक स्कूल की दसवीं कक्षा की होनहार छात्रा जिसे संगीत नृत्य का विशेष शौक रहा है आरंग्रेत्रम की प्रस्तुति कर शिवम नाट्यालय से स्नातक की डिग्री लेकर अपने स्कूल अपने परिवार व अपने गुरु का नाम उज्जवल करने के लिए प्रयत्नरत है। रीमा अरोड़ा एवं गौरव कपूर की सुपुत्री रिद्धिमा केलीग्राफी व स्कैचिंग में भी निपुण है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews