पुलिस के सामने गन लहराते हुए भागने लगा
जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस विशेष टीम (डीएसटी) एवं भोजासर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिला स्तर पर टॉप 10 में चिन्हित एवं 5 हजार रूपए के इनामी अपराधी राकेश विश्नोई उर्फ राकेश चाडी को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए हार्डकोर अपराधी राकेश विश्नेाई व उसके साथियों के पास से एक पम्प एक्शन लोडिंग 12 बोर गन, एक पिस्टल, 15 कारतूस,15 किलोग्राम अवैध डोडा- पोस्त सहित तीन चौपहिया वाहन जिसमें बिना नंबरी चोरी की गई स्कार्पियों, महेंद्रा एसयूवी, होण्डा सिटी कार व एक मोटरसाइकिल जब्त करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ भोजासर थाने में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच भोजासर थानाप्रभारी डॉ. मनोहर विश्नेाई कर रहे हैं।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया है कि जिले में अवैध हथियार व मादक पदार्थ तस्करों व वांछित अपराधियों और गैंगस्टरों की धरपकड़ के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों, वृत्ताधिकारियों एवं जिला विशेष टीम (डीएसटी ) को निर्देश दे रखे हैं। इसी कड़ी में जिला विशेष टीम (डीएसटी) के देवाराम विश्नोई को अपने खास मुखबिर से सूचना मिली कि जिला स्तर पर टॉप 10 में शामिल एवं 5 हजार रूपए का इनामी अपराधी राकेश चाडी एवं उसके सहयोगी जैसला में उग्रसेन पुत्र सोढ़ाराम विश्नोई के मकान में छुपे हुए है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार, वृत्ताधिकारी फलोदी पारस सोनी, वृत्ताधिकारी ओसियां दिनेश कुमार मीणा के निकट सुपरविजन में चाखू थाना प्रभारी राजेश कुमार विश्नोई, डीएसटी के देवाराम विश्नोई, भोजासर थाने के गोरधन राम के नेतृत्व में आधुनिक हथियारों एवं बुलट पू्रफ जैकेट आदि लाइफ सेविंग संसाधनों के साथ पुलिस टीम ने उग्रसेन के घर की घेराबंदी की।
ये भी पढ़े :- यातायात पुलिस ने चलाया जनजागरूकता अभियान
गन लहराता हुआ भागने लगा बदमाश
एसपी ग्रामीण कयाल के अनुसार वांछित व इनामी अपराधी भोजासर के लक्ष्मण नगर, चाडी निवासी राकेश विश्नेाई उर्फ राकेश चाडी पुत्र भंवरलाल सियाग अपने हाथ में गन लहराता हुआ भागने लगा। जिसे पुलिस टीम ने अपने प्रशिक्षण कौशल से घेराबंदी कर दस्तयाब किया। पुलिस टीम ने उसके साथी भोजसर थानानतर्गत मानेवड़ा निवासी राकेश पुत्र लक्ष्मणराम विश्नोई और भोजासर थाने के नोखड़ा चारणान निवासी संजय पुत्र पूनाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ, तीन चौपहिया वाहन व एक मोटरसाइकिल बरामद करते हुए भोजासर थाने में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ शुरू की है।
007 गैंग का हुआ खात्मा
जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में अपराध की दुनिया में अपना वर्चस्व जमाने वाली 007 गैंग को खत्म करने में जिला विशेष टीम (डीएसटी) के देवाराम विश्नोई की मुख्य भूमिका रही है। 007 गैंग के मुख्य अपराधी श्याम पूनिया, श्रीराम मांजू आदि सब न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल में है। 007 गैंग अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया है कि पुलिस गिरफ्त में आए 5 हजार के इनामी अपराधी राकेश विश्नोई उर्फ राकेश चाडी आले दर्जे का बदमाश व गैंगस्टर है। उसके खिलाफ भोजासर, बाप, बिलाड़ा, झंवर, चित्तौडग़ढ़ के बेगू थाना एवं चुरू के सुजानगढ़ थाने में मामले दर्ज है और ये सभी मामलों में वांछित चल रहा था।