कलक्टर की अध्यक्षता में हुई सड़कों कार्यों की समीक्षा बैठक

शहर में सुदृढ़ सड़क तंत्र,सुगम यातायात,बेहतर सीवरेज प्रणाली के लिए समन्वय से कार्य करने के निर्देश

जोधपुर,कलक्टर की अध्यक्षता में हुई सड़कों कार्यों की समीक्षा बैठक। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जोधपुर शहर की सड़कों के निर्माण कार्यों, मरम्मत एवं सुधार कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

यह भी पढ़ें – बड़ी मात्रा में अवैध हाथी दांत एवं अन्य वन्य जीव से बनी सामग्री बरामद

बैठक का मुख्य उद्देश्य ज़िले में चल रहे सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना, आ रही समस्याओं का निराकरण करना तथा कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित करना था।
ज़िला कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए और सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं।

बैठक के दौरान ज़िले की सड़कों के निर्माण कार्यों का वर्गीकरण उनके संबंधित विभाग के अनुसार किया गया। अग्रवाल ने उपस्थित सभी विभाग अधिकारियों के बीच तालमेल और समन्वय की आवश्यकता पर ज़ोर दिया ताकि सड़कों के निर्माण कार्यों एवं लंबित पेचवर्क में कोई देरी न हो और सभी कार्य सुचारू रूप से पूरे किए जा सकें।

ज़िला कलेक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। कोई भी निर्माण कार्य गुणवत्ता में समझौता कर के नहीं होना चाहिए। इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी,नगर निगम दक्षिण की आयुक्त डॉ.टी.शुभमंगला,अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम दीप्ति शर्मा सहित जोधपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम,लोक निर्माण विभाग के उच्चअधिकारी उपस्थित थे।

Related posts: