कलेक्टर की उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों,बीडीओ के साथ समीक्षा बैठक

जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीसी के माध्यम से उपखंड, तहसील एवं ब्लॉक वार समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने डीआईएलआरएमपी के अंतर्गत सिलिकोसिस पीड़ितों के सहायतार्थ, कृषि आदान अनुदान खरीफ और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वार्षिक सत्यापन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की।

जिला कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्र व्यक्तियों को फ्लैगशिप योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

सिलिकोसिस पीड़ितों की लंबित प्रकरणों की समीक्षा

उन्होंने कहा की सिलिकोसिस पीड़ितों व उनके परिवारजनों संबंधी प्रकरणों को पूर्ण संवेदनशीलता के साथ शीघ्रताशीघ्र निस्तारित करवाया जाए। इस संदर्भ में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रुप से कागजी कार्यवाही में आने वाली कमियों को ई-मित्र की सहायता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिलिकोसिस पीड़ितों की सहायता के प्रकरणों के निस्तारण के लिए ब्लॉकवार प्रभारी नियुक्त कर नामजद सूची के अनुसार इन प्रकरणों को शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारित किया जाए। जिला कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा को निर्देशित करते हुए कहा कि सिलिकोसिस देय राशि से वंचित प्रार्थियों के रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्याओं के निवारण के लिए अभियान चलाकर शिविर आयोजित किए जाएं ताकि लंबित प्रकरणों का निस्तारण हो सके।

कृषि आदान-अनुदान खरीफ

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कृषि आदान अनुदान खरीफ संबंधी लंबित प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले के सभी प्रभावित काश्तकारों के नाम व ग्राम वार उपलब्ध जानकारी के माध्यम से इन प्रकरणों को त्वरित रूप से निस्तारित किया जाए। जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि जोधपुर जिले की 10 तहसीलें फसल खराबा से प्रभावित हैं जिनमें भोपालगढ़ का कार्य संतोषजनक है। उन्होंने कहा कि डीएमआईएस पर डाटा फीडिंग के समय पात्र व्यक्ति के जन आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक नही होने के कारण जो पात्र व्यक्ति रिजेक्ट की श्रेणी में आए हैं उन प्रकरणों को संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूप से ई-मित्र का सहयोग लेकर निस्तारित करें।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वार्षिक सत्यापन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा

समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने पेंशन वेरिफिकेशन के लिए बीसीएमएस को निर्देशित किया कि निःशुल्क जांच योजना के अंतर्गत प्रत्येक जांच पैकेज को चिरंजीवी योजना से जोड़कर अनुदान प्राप्त करवाया जाए। उन्होंने सभी बीसीएमओ को निर्देशित किया कि वे सुनिश्चित करें कि सभी संबंधित निःशुल्क जांच योजना के अंतर्गत जांच पैकेजेज को चिरंजीवी योजना से जोड़कर अनुदान राशि प्राप्त कर रहे हैं या नहीं।

बैठक में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के साथ एडीएम तृतीय हेमेंद्र नागर सीएमएचओ डॉ बलवंत मांडा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास तथा वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारी व तहसीलदार वीडियो जुड़े थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews