जोधपुर, जिले की बाप थाना पुलिस ने रावरा गांव स्थित सोलर प्लांट से सोलर प्लेटें चोरी करने के मामले में सुरक्षा गार्ड सहित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। चोरी की सोलर प्लेटें भी बरामद की गईं हैं।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि सोलर प्लांट कम्पनी साईं एंटरप्राइजेज के रावरा गांव स्थित प्लांट से शनिवार को सोलर प्लेटें चोरी हो गई थी।
प्लांट मैनेजर मण्डला खुर्द निवासी आसुसिंह ने चोरी का मामला दर्ज कराया। संदिग्धों से पूछताछ के बाद बीकानेर जिले में बज्जू थानान्तर्गत सेवड़ा निवासी खेताराम मेघवाल, चैनाराम, नरसीराम और जगदीश व बाप थानान्तर्गत कानासर निवासी चांदारम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जगदीश प्लांट में सुरक्षा गार्ड है। आरोपियों से चोरी की प्लेटें बरामद की गई।
>>> कार में पकड़ी अवैध शराब, तस्कर गिरफ्तार
