बीएसएफ के सेवानिवृत अधिकारी से केपिटल मार्केट में निवेश के नाम पर 13 लाख ऐंठे
- लौटाने से नाम पर टालमटोल जवाब
- वर्ष 2019 में खोला था डी मेट खाता
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बीएसएफ के सेवानिवृत अधिकारी से केपिटल मार्केट में निवेश के नाम पर 13 लाख ऐंठे। शहर के बाल समंद रोड पर रहने वाले बीएसएफ से सेवानिवृत अधिकारी को कुछ लोगों ने केपिटल मार्केट में इंवेस्टमेंट के नाम पर 13 लाख रुपए निवेश कराए। छह साल गुजरने के बाद भी न तो मुनाफा मिल पाया और न ही दी गई मूल रकम। पीडि़त ने कोर्ट में इस्तगासे के जरिए मंडोर थाने में रिपोर्ट दी है। आरोपियों ने कुछ रकम लौटाने का वादा किया था मगर उसके बाद उससे भी मुकर गए और धमकी देने लगे। उन्हें कानूनी नोटिस भी भेजा गया था। फिलहाल मंडोर पुलिस अब जांच में जुटी है।
मंडोर पुलिस ने बताया कि बीएस एफ से सेवानिवृत 77 वर्षीय अधिकारी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उनकी पहचान वर्ष 2019 में मोतीलाल, मदनलाल एवं नीरज राठी नाम के शख्स से हुई थी। तब उन लोगों ने केपिटल मार्केट में निवेश करने और अच्छा मुनाफा करने की बात की थी। तब उनकी बातों में आकर 2019 में डीमेट खाता खुलवाया गया और वर्ष 2020 में 13 लाख रुपए निवेश किए गए। रुपए तीन चेक के जरिए दिए गए थे।
मौसम की मेहर से मारवाड़ में मावठ
कुछ समय गुजरने के बाद में जब उनसे रकम का जिक्र किया गया तो कहा गया कि रुपए में बढ़ रहे हैं और निश्चिंत रहें। मगर उसके बाद धीरे-धीरे टालमटोल जवाब देते हुए कहा कि घाटा लग गया है और उनके द्वारा निवेश किए गए रुपए में से अब 8.15 लाख ही बचे हैं।
इस तरह फ्रॉड करते हुए आखिर में जब शेष रकम को लौटाने को कहा गया तो इकरारनामा भी बनाया और रुपए लौटाने को कहा था। मगर बाद में उन लोगों ने बात करना बंद कर दिया। उन्हें कानूनी नोटिस भी जारी करवाए गए मगर कोई जवाब नहीं दिया गया। इस तरह छह साल के बीच में पीडि़त से 13 लाख की रकम को हड़प कर लिया गया। मंडोर पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ अब जांच आरंभ की है।
