रिटायर्ड एडिशनल एसपी के हाथ लगा पांच सौ का जाली नोट
- दोस्त को भेजने थे रुपए
- एसबीआई शाखा से निकलवाई रकम
- बीओबी में जाने पर लगा पता
जोधपुर,शहर के यातायात शाखा से रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को एसबीआई बैंक शाखा में नकली नोट हाथ लग गया। रुपए अपने दोस्त को भेजने वाले थे। अब इस बारे में नोडल थाना सरदारपुरा में इसका मामला दर्ज करवाया गया है। पांच सौ के जाली नोट पर पुलिस ने भी अनुसंधान आरंभ किया है।
सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि रिटायर्ड एडिशनल एसपी नाथू सिंह भाटी की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वे शिकारगढ़ स्थित एसबीआई की शाखा में अपने दोस्त को 25 हजार देने के लिए रुपए लेने गए थे। जहां पर पर्ची के माध्यम से रकम को निकलवाया। यह रुपए उन्हें अपने दोस्त को भेजने थे,ऐसे में केशियर ने बताया कि रकम बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से भेजी जा सकती है। इस पर वे जेएनवीयू पुराना परिसर स्थित बीओबी की शाखा पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री डॉ.गर्ग ने सर्किट हाऊस में किया संवाद
यहां पर 15 हजार रुपए केशियर को दिए जो आगे भेजने थे। तब केशियर ने नोट चेक किए तो पता लगा कि उसमें पांच सौ का एक नोट नकली है।
बाद में एसबीआई शाखा से भी संपर्क किया गया। मगर संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर अब उन्होंने नोडल थाना सरदारपुरा में नकली नोट को लेकर केस दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। पांच सौ का एक नकली नोट मिला है। जिस पर अनुसंधान किया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews