जोधपुर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान के विभिन्न कॉलेज महालक्ष्मी गर्ल्स कॉलेज, महालक्ष्मी महिला महाविद्यालय एवं महालक्ष्मी महिला बेसिक ट्रेनिंग कॉलेज में महिलाओं हेतु सम्मान समारोह रखा गया।
परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि अंतरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को परिषद की तरफ से शाल, अन्गवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर समारोह की मुख्य अतिथि असिस्टेंट कलेक्टर अपूर्वा परवाल द्वारा सम्मान किया गया।
डायरेक्टर केएन कॉलेज डॉ सरोज कौशल, महालक्ष्मी महिला बेसिक ट्रेनिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ शशि भंसाली, महालक्ष्मी महिला शिक्षक प्रशिक्षक महाविद्यालय डॉ संध्या शुक्ला,महालक्ष्मी गर्ल्स कॉलेज, डॉ ज्योत्स्ना व्यास, जर्नलिस्ट पुलकित सिंह, सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षक मन्जू राठौड़, कवियत्री पुर्णिमा जायसवाल, परिषद की महिला प्रमुख अर्चना बिरला, शशि गोयल और कॉलेज की 25 विभिन्न विषयों की लेक्चरर का सम्मान किया गया।
समारोह की मुख्य अतिथि असिस्टेंट कलेक्टर अपूर्वा परवाल का स्वागत अर्चना बिरला, शशि गोयल, ड़ॉ प्रभात माथुर, सुरेश चन्द्र भूतड़ा और पुखराज फोफलिया ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक कलेक्ट अपूर्वा परवाल ने प्रशिक्षक शिक्षिकाओं को मेहनत, लग्न, कठनाईयोँ का सामना करते हुए पुरुषों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करने के प्रेरणा दी। परिषद से प्रो वीडी दवे, वित्त सचिव पुखराज फोफलिया, राजेन्द्र भंडारी व कॉलेज की विभिन्न छात्राएँ उपस्थित थी।