जोधपुर, जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे सुंदर सिंह भंडारी की स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में भाजयुमो कार्यकर्ताओं की ओर से अनूठी पहल की गई है। भाजयुमो ने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के घर जाकर पार्टी के प्रति उनके समर्पण के लिए उनका सम्मान किया और उनका आशीर्वाद लेकर पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।
भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने बिरदमल सिंघवी, सुरेंद्र सिंह कच्छावाह, कैलाश दाधिच, रामधन डागा, देवराज बोहरा, कैलाश भंसाली, सूर्यकांता व्यास, विधायक सुरसागर, चेतन कच्छवाह, सुगन सोनी, पारस काँकरिया, रमेश देवडा, राजेन्द्र गहलोत, सांसद राज्यसभा, कानराज मोहनोत, जुगल तापड़िया, शुद्धराज जी लोढ़ा, सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओ का सम्मान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक रवि गहलोत, सह समन्वयक धीरज चौहान, सह समन्वयक संजय विश्नोई, धीरज मकवाना, संजय पंवार, हरेंद्र चौधरी उपस्थिति थे।

>>> महिला कारागृह में लाइब्रेरी के लिए सामान किया भेंट