दमदम उत्तर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने किया जनसभा को संबोधित

कोलकाता, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को एकबार फिर तृणमूल कांग्रेस शासन के खिलाफ हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि बंगला नववर्ष पर हम सभी लोग यह संकल्प लें कि कुशासन को जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे।

भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा किया।

Resolve to overthrow misrule - Shekhawat

दमदम उत्तर विधानसभा क्षेत्र के जनसभा में शेखावत ने कहा कि युवा साथियों को चिंतन, मनन और विचार करने की जरूरत है, क्योंकि पिछले कई दशक से बंगाल में जमकर लूट-खसोट हुई है। युवाओं को रोजगार के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर दूसरे राज्यों में जाना पड़ रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने जनसमूह से अपील करते हुए कहा कि दमदम उत्तर से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अर्चना मजुमदार को वोट देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत बनाने के लक्ष्य को साकार करने में अपना योगदान दें।

Resolve to overthrow misrule - Shekhawat

अमित शाह का किया स्वागत

स्वरूपनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी रैली में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया। रैली में शेखावत ने भाजपा के झंडे को लहराकर जनता का अभिवादन किया।